विज्ञापन

द्वितीय रैंकिंग सीरीज में दमखम दिखाएंगे 27 पहलवान, मिश्र के एलेक्जेंड्रिया में 23 से 26 तक होगी सीरीज

मिश्र के एलेक्जेंड्रिया में 23 से 26 फरवरी को होने वाली द्वितीय रैंकिंग सीरीज के लिए देश के 27 पहलवानों का चयन किया गया है। इस सीरीज में 27 पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे। इस दौरान साई सोनीपत में चल रहे पहलवानों के राष्ट्रीय कैंप के लिए पहलवानों को रवाना किया जायेगा। इसी के साथ 46.

मिश्र के एलेक्जेंड्रिया में 23 से 26 फरवरी को होने वाली द्वितीय रैंकिंग सीरीज के लिए देश के 27 पहलवानों का चयन किया गया है। इस सीरीज में 27 पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे। इस दौरान साई सोनीपत में चल रहे पहलवानों के राष्ट्रीय कैंप के लिए पहलवानों को रवाना किया जायेगा। इसी के साथ 46 सदस्यीय दल को इब्राहिम मुस्तफा टूर्नामेंट में जाने की अनुमति मिली है जो पहलवानों के साथ जायेंगे। ग्रीको रोमन के स्टार पहलवान सुनील चोटिल, हाथ में चोट लगने के कारण इसमें हिस्सा नहीं लेंगे।

Latest News