गुरुग्राम: जिले की साइबर क्राइम यूनिट ने साइबर ठग्गो को बैंक खाते उपलव्ध करवाने के जुर्म में यस बैंक के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। साइबर क्राइम यूनिट ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान साइबर क्राइम यूनिट की टीम ने कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों की पहचान मोहम्मद मुकीम, अनकेश और रोशन कुमार के रूप में हुई। वही आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह येस बैंक में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। आरोपियों ने धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार करके येस बैंक में खाते खोले थे तथा बैंक में खाता खोलने के नाम पर 80 हजार रुपए प्राप्त किए थे और प्राप्त राशि को बराबर-बराबर आपस में बांट लिया था।
धोखाधड़ी से ठगी गई राशि में से 1 लाख 52 हजार रुपए की राशि आरोपियों द्वारा उपलब्ध कराए गए बैंक खाता में ट्रांसफर की गई थी। साइबर क्राइम यूनिट की टीम ने गिरफ्तार आरोपियो को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमाड के दौरान आरोपियों से अन्य वारदातों और अन्य साथी आरोपियों के बारे के गहनता से पूछताछ की जाएगी।