Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बंदूक की नोक पर लूट करने व जान से मारने की धमकी देने की घटना में संलिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत: जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस टीम नें बंदूक की नौंक पर लूट करने व जान से मारने की धमकी देने की घटना में संलिप्त चार आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सुशील उर्फ काली पुत्र संजय निवासी नगर गोहाना, नीतेश पुत्र मामराज निवासी बली ब्रहाम्ण, दीपक पुत्र बलवान निवासी नगर गोहाना व सिकंदर उर्फ साहिल पुत्र धर्मबीर निवासी बजेवा पानीपत हाल नगर गोहाना सोनीपत के रहने वाले है।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया की दिनांक 19 नवंबर 2024 को सुशील पुत्र रामरूप निवासी गाव खन्दराई जिला सोनीपत नें थाना सदर गोहाना में शिकायत दी थी की कल दिनांक 18/11/2024 को समय करीब 10.30 ढट रात को अपनी मोटर साइकिल पर रोहतक बाईपास गोहाना से बोता कि तरफ अपने गांव बोहला के पास काम के लिए जा रहा था, तो जब मैं अपनी मोटर साइकिल पर रोहतक पानीपत हाईवे पर खरखौदा पुल के साथ से सर्विस रो से नीचे उतर रहा था।

तो सामने से एक दम दो मोटर साईकिलो पर सवार होकर 4 लके आए और मेरी मोटर साइकिल के आगे अपनी मोटर साइकिल को ला कर मुझे रोक लिया और उनमे से एक लके नें मेरे उपर पिस्तौल तान कर कहा कि जो कुछ है, जल्दी निकालकर दे दो जिसके बाद बाकी तीनो नें मेरे साथ धक्का मुक्की करके मेरी जेब से जबरदस्ती करीब 3000(तीन हजार) रुपए तथा मेरा एक मोबाईल लुटकर ले गए और जाते जाते धमकी देकर गए है कि किसी के आगे जिक्र किया तो गोली से उा देगे।

इस घटना का भारतीय न्याय सहिंता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सदर गोहाना में मामला दर्ज किया गया था। थाना सदर गोहाना की पुलिस टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र नें अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त चार आरोपियों को सुशील उर्फ काली पुत्र संजय निवासी नगर गोहाना, नीतेश पुत्र मामराज निवासी बली ब्रहाम्ण, दीपक पुत्र बलवान निवासी नगर गोहाना व सिकंदर उर्फ साहिल पुत्र धर्मबीर निवासी बजेवा पानीपत हाल नगर गोहाना सोनीपत को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियो को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version