Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ATM कार्ड बदलकर व्यक्ति के अकाऊंट से निकाले 42 हजार रुपए, मामला दर्ज

जगाधरी: शहर के विष्णु नगर स्थित एटीएम बूथ पर अज्ञात व्यक्ति ने आनंदपुरी कुटिया तारापुरी कालोनी निवासी अनिल कुमार के अकाउंट से 42 हजार रु पए निकाल लिए। अनिल को जब इस बारे पता चला तो उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी अनुसार आनंदपुरी कुटिया तारापुरी कॉलोनी निवासी अनिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे 17 फरवरी को पैसे की जरूरत थी। इसलिए वह सुबह 10 बजे विष्णु नगर स्थित पीएनबी एटीएम बूथ पर पैसे निकलवाने के लिए गया। जब वह पैसे निकलवाने लगा तो उसका एटीएम कार्ड नहीं चला।

इस दौरान वहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने उसकी सहायता करने का बहाना बनाकर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। एटीएम से पैसे न निकलने पर वह घर आ गया। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर उसके अकाउंट से 42 हजार रु पए निकलने के दो मैसेज आए। मैसेज देख कर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उसने बैंक अधिकारियों से इस बारे बात की मगर उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

 

 

 

Exit mobile version