Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

47 वर्ष पुरानी मांग हुई पूरी, MLA ने आधोमाजरा में पुल का उद्घाटन कर किया लोकार्पण

इसके साथ साथ रायपुर रानी से नारायणगढ़ की सड़क और लालपुर से रजौली की सड़क और पुल का भी उद्घाटन किया गया। विधायक असीम गोयल ने इस दौरान अपने संबोधन में बताया कि इस सड़क और पुल की मांग ग्रामीणों की आज की नहीं बल्कि 47 वर्ष पुरानी है।

उन्होंने कहा कि 47 वर्षों में कई सरकारें आई और गई, कई मुख्यमंत्री और खुद को सुपर सीएम कहने वाले आए,लेकिन यह मांग पूरी नहीं हो पाई थी। विधायक ने कहा कि इस मांग को जब उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने रखा तो मुख्यमंत्री ने तुरंत मांग को स्वीकार किया,

आज यह पुल जनता को समर्पित कर दिया गया है। विधायक ने बताया कि इस पुल के निर्माण से न सिर्फ आधोमाजरा ही नहीं बल्कि आस पास के कई गांव वासियों को शाहबाद जाने के लिए 25 से 30 किलोमीटर लंबा चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।

Exit mobile version