कुरुक्षेत्र में गैंगस्टर लारेंश बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम पर एक कारोबारी से 50 लाख फिरौती मांगी गई है। इसके अलावा उसे सात दिन में पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। आरोपी बार बार उसे व्हाट्सप्प पर कॉल करके फिरौती की मांग कर रहा था, जिसके बाद कारोबारी ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।