Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

500 साल पहले बाबर ने राम जन्मभूमि को तोड़कर हमारा अपमान किया था, कल हमने बदला ले लिया : अनिल विज

अम्बाला छावनी: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि 500 साल पहले बाबर ने राम जन्मभूमि को तोड़कर हमारा अपमान किया था, कल हमने उसका बदला ले लिया।

उन्होंने कहा कि कल पूरे देश के लोगों में पूरा जोश था और विजय दिवस था। विज ने कहा कि जैसा कि उन्होंने देखा कि जैसे दिवाली मनाते है लोगों ने उससे भी ज्यादा जोश से प्राण-प्रतिष्ठा दिवस को मनाया क्योंकि हर भारतीय के मन में इसे लेकर उत्साह था और अब हमने बदला ले लिया है। विज आज अंबाला के सुभाष पार्क में सुभाष चंद्र बोस जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दे रहे थे।

अब तो विपक्ष सिर्फ डेमेज कंट्रोल कर रहे है : विज

एक सवाल के जवाब में गृह मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते कहा कि अब चाहे वो (विपक्ष) सुबह-शाम राम जी की पूजा करे लेकिन स्वागत समारोह को ठुकराकर उन्होंने अपनी औकात दिखा दी और हिंदुस्तान की जनता ने उनको देख लिया। उन्होंने कहा कि अब तो वो (विपक्ष) सिर्फ डेमेज कंट्रोल कर रहे है, कर वो ही बैठे जो उनकी भावना थी और अगर उनकी भावना ठीक होती तो ये जो कल हुआ है ये आजादी प्राप्त होने के तुरंत बाद हो जाना चाहिए था। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते कहा कि कौन रोक रहा था अब लंबी लड़ाई के बाद आजाद हुए है और हर चेहरा कमल के फूल की तरह खिला हुआ है।

हम हर साल यहां इकट्ठे होकर सुभाष चंद्र बोस जी जन्मदिन मनाते हैं : विज

पूरे देश में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी कड़ी में हर साल की तरह अंबाला कैंट में नेता जी सुभाष पार्क में गृह मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।

गृह मंत्री अनिल विज ने नेता जी को पुष्प अर्पित किए। गृह मंत्री अनिल विज कहा कि हमने यहां अंबाला का सबसे खूबसूरत पार्क बनाया था और इसका नामकरण करने में बहुत चर्चा हुई थी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते कहा कि देश में आम तौर पर नाम तो गांधी नेहरू परिवार पर ही रखे गए लेकिन हमने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर इस पार्क का नाम रखा और नेता जी का यहां स्टैचू लगाया गया है।

Exit mobile version