Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पलवल के गांधी सेवा आश्रम में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि

श्री गांधी आश्रम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष देवचरण मंगला और सचिव यशपाल मंगला ने श्री गांधी सेवा आश्रम ट्रस्ट और मोहनदास करमचंद गांधी और नेताजी स्व जुड़ी यादों को साझा किया है। उन्होनें कहा कि पलवल में महात्मा गांधी और नेता सुभाष चंद्र बोस की यादों से जुड़े गांधी सेवा आश्रम में बनाए गए।

संग्रहालय को देखने के लिए प्रदेश के अब तक के तमाम मुख्यमंत्री और गवर्नर आ चुके हैं। दर्जनों केंद्रीय मंत्री औक मोहनदास करमचंद गांधी परिवार से जुड़े अनेकों लोग यहां आकर संग्रहालय को देखने के पश्चात प्रशंसा कर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को मोहनदास करमचंद गांधी की जयंती के अवसर पर और 30 जनवरी को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी याद में कार्यक्रम करवाए जाते हैं।

Exit mobile version