Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

FCI की सब्सिडी में 77,000 करोड़ की कटौती किसान-मज़दूर-गरीब के लिए निराशाजनक: Deepender Hooda

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज पूर्ण बजट पेश किया। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के परिप्रेक्ष्य में फिर से ‘0’ बजट है। UPA के समय हरियाणा को केंद्र से निरंतर रेल, मेट्रो, केंद्रीय शिक्षण संस्थाओं जैसी बड़ी परियोजनाएं मिलती थी लेकिन अब प्रदेश में कमजोर सरकार के कारण पिछले वर्षों की भाँति इस बार भी प्रदेश को केंद्रीय बजट में खाली हाथ रहना पड़ है।

उन्होंने कहा कि खाद्य सब्सिडी मे कटौती, उर्वरक सब्सिडी मे कटौती, कृषि बजट मे कटौती, मनरेगा मे कटौती, PM फसल बीमा योजना मे कटौती, FCI की सब्सिडी मे 77,000 करोड़ की कटौती किसान-मज़दूर-गरीब के लिए निराशाजनक है। बढ़ती महंगाई-बेरोज़गारी के साथ देश पर बढ़ता कर्ज व ब्याज का बोझ चिंता का विषय है।

 

Exit mobile version