हरियाणा में 90.68 % लड़कियों और 84.67 % रहा सीबीएसई 12th का रिजल्ट

करनाल : एआज सीबीएसई 12th का रिजल्ट आ गया है, इस रिजल्ट के बाद बच्चे , उनके पेरेंट्स, टीचर्स काफी खुश हैं, लड़कियों ने एक बार फिर से बाजी मारी है , इस बार का रिजल्ट बच्चों के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि 12th में जिन बच्चों रिजल्ट आया है उनका ये पहला बोर्ड.

करनाल : एआज सीबीएसई 12th का रिजल्ट आ गया है, इस रिजल्ट के बाद बच्चे , उनके पेरेंट्स, टीचर्स काफी खुश हैं, लड़कियों ने एक बार फिर से बाजी मारी है , इस बार का रिजल्ट बच्चों के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि 12th में जिन बच्चों रिजल्ट आया है उनका ये पहला बोर्ड था क्योंकि कोरोना के कारण 10th में ये बच्चे बोर्ड के एग्जाम नहीं दे पाए थे , इसलिए ये एग्जाम और उनके नतीजे बच्चों के लिए काफी खास हैं। इस बार सीबीएसई 12th का रिजल्ट 87.33 प्रतिशत रहा है, वहीं लड़कियों की बात करें तो 90.68 प्रतिशत उनका रिजल्ट रहा, वहीं लड़के 84.67 प्रतिशत पास हुए।

अच्छा रिजल्ट आने पर बच्चों ने पेरेंट्स और टीचर्स के साथ खुशी मनाई और मिठाई बांटी गई और बच्चों को आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।ज़िंदगी में एक रिजल्ट कभी जिंदगी डिसाइड नहीं करता है, इंसान की जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, ज़रूरी ये है कि हम सीखते कितना हैं और अपनी जिंदगी में अच्छे इंसान बन पाते हैं या नहीं। जिन बच्चों का करनाल जिले में अलग अलग विषयों में बेहतरीन रिजल्ट आया है।

- विज्ञापन -

Latest News