Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

17 वर्षीय किशोर पर बाइक सवार युवकों ने हथियारों से हमला कर, की हत्या

यमुनानगर (ओमपाहवा) : गंगानगर कालोनी निवासी 17 वर्षीय किशोर पर बाइक सवार चार-पांच युवकों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। उसे अधमरा कर फरार हो गए। परिजन उसे अस्पताल में लेकर गए,जहां उसकी मौत हो गई। मृतक हत्या के केस में जमानत पर बाहर आया था। जिस युवक की हत्या के केस में वह आरोपी है। उनके ही परिजनों पर हत्या का आरोप है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना जगाधरी सिटी क्षेत्र के मोहल्ला गंगानगर निवासी सलीम का बेटा सूफियान (17) रविवार दोपहर अपने साथियों के साथ मोहल्ले में ही गिल्ली डंडा खेल रहा था। तभी दो बाइक सवार चार हमलावर आए और आते ही उन्होंने सुफियान को पकड़ा और उसे धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। खून से लथपथ सुफियान के नीचे गिरते ही हमलावर फरार हो गए।

शोर मचा तो मौके पर भीड़ लग गई। पता लगते ही डीएसपी राजीव मिगलानी, एसएचओ के अलावा सीआईए-टू की टीम भी पहुंच गई। सुफियान को एंबुलेंस में डाल कर अस्पताल भेजा, जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी इंचार्ज गुरदयाल सिंह ने बताया कि शुरूआती जांच में ही हमलावरों की पहचान हो चुकी है। हमलावर अजय पुत्र मदन व अन्य थे।

पिछले साल सुफियान ने अपने साथियों के साथ मिल कर अजय के भाई संदीप को मौत के घाट उतार दिया था। अजय ने सुफियान सहित अन्यों के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसमे यह जेल गया था और जुवेनाइल होने की वजह से जल्द ही उसकी जमानत हो गई थी। बताया जा रहा है कि 24 जुलाई 2023 को गंगानगर कालोनी निवासी अजय व संदीप के साथ सलमान, सूफियान, आकाश, इमरान, करण आदि ने झगड़ा किया था। संदीप को पीटा गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

इस केस में सूफियान को गिरफ्तार किया गया था। छह माह पहले ही सूफियान जमानत पर आया था। मृतक के भाई जावेद का कहना है कि अपने भाई की हत्या की रंजिश में अजय व उसके साथियों ने हत्या की है। डीएसपी जगाधरी राजीव मिगलानी का कहना है कि सूफियान पर बाइक सवार युवकों ने हमला किया। कुछ युवकों के नाम सामने आए हैं, जिसकी जांच की जा रही है।

Exit mobile version