Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

डेंगू मरीजों की सहायता के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 लोगों ने किया रक्तदान

भिवानी : रक्तदान से बढक़र ना तो कोई पुण्य है तथा ना ही कोई मानव धर्म। आपात स्थिति में जब अपने रक्त से किसी की जिंदगी बचती है तो उस व्यक्ति की कई पीढियों के भावात्मक आशीर्वाद का पुण्य रक्तदाता को मिलता है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को जन्मदिन या पुण्यतिथि पर रक्तदान जैसे महान कार्य की मुहिम को अपनाना चाहिए। रक्तदान-महादान की मुहिम के तहत हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन द्वारा बुधवार को स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित फ्रीडम ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो कि डेंगू मरीजों की सहायता के लिए कारगर साबित होगा।

इस मौके पर शतकवीर रक्तवीर राजेश डुडेजा, रक्तवीर मनीष वर्मा, बीपीएचओ के जिला अध्यक्ष शशी प्रजापति, बीपीएचओ के राष्ट्रीय सह संस्थापक रमेश टांक, झांसी की रानी एक प्रेरणा समूह से प्रियंका प्रजापाति ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बीपीएचओ के जिला अध्यक्ष शशी प्रजापति ने कहा कि रक्त का दुनिया में कोई विकल्प नहीं है। मानव शरीर का रक्त ही दूसरों में खून की कमी को पूरा कर किसी का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति सिर्फ एक जान नहीं बचाता, बल्कि उससे जुड़े अनेक व्यक्तियों की जिंदगी में खुशी भरता है। इसीलिए प्रत्येक युवा को चाहिए कि वे बढ़-चढकऱ रक्तदान करें तथा जरूरतमंदों की जान बचाने में सहयोग करें।

इस मौके पर वॉक्सी अकादमी के संचालक प्रवीण वर्मा ने कहा कि रक्तदान से शारीरिक क्षमता बढ़ती है तथा शरीर विभिन्न रोगों से लडऩे में सक्षम बनता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान सामाजिक कार्य है। इससे ना केवल जरूरतमंद की जान बच सकती है अपितु मन को भी शांति मिलती है। हमें नियमित समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।

Exit mobile version