Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पानीपत में बच्चे को रौंदते हुए गुजरी कार, सड़क पार करते हुए कार से टकराया बच्चा, मौके पर ही मौत

हरियाणा के पानीपत में एक तेज रफ्तार कार ने बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक बच्चे को कुचलता हुआ मौके से फरार हो गया। इस हादसे में बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

 

बच्चे के पिता ने इसराना थाना पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसका बेटा दोपहर के समय सड़क के दूसरी तरफ जाने का प्रयास कर रहा था। सड़क पार करने के दौरान ही एक तेज रफ्तार कार ने बच्चे को टक्कर मार दी। कार से टकराने के बाद ही बच्चा जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद कार बच्चे को कुचलते हुए उसके ऊपर से गुजर गई।

 

मृतक बच्चे की पहचान इसराना के गांव शाहपुर निवासी 8 वर्षीय अमित के रूप में हुई है। अमित के पिता ने बताया कि अमित के 3 भाई और 4 बहने भी है। अमित के पिता (जितेंद्र मांझी) मूलरूप से बिहार का जिला नवादा स्थित गांव नेमदारगंज का निवासी है।

 

जितेंद्र मांझी काम–काज के चलते बिहार के हरियाणा आया था। और हरियाणा में पानीपत के इसराना में भट्ठा कंपनी में काम करने लगा। जितेंद्र काफी समय से गांव शाहपुर स्थित श्री सत्यसाईं भट्ठा कंपनी में काम कर रहा था। यही पर वह अपने पूरे परिवार सहित रह रहा था।

 

हादसे के दिन उसका 8 वर्षीय बेटा अमित किसी काम से सड़क के दूसरी तरफ जा रहा था। सड़क पार करने के दौरान ही उसे एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसा उसकी आंखों के सामने ही हुआ था। जितेंद्र ने कार का नंबर देख लिया था। जिसे बाद में पुलिस को दर्ज करवाया गया। कार चालक ने बच्चे को टक्कर मारनेवाले बाद कार ओर तेजी से दौड़ा दी। और बच्चे को कुचलते हुए वह मौके से फरार हो गया।

 

पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version