पानीपत(प्रवीन ठाकुर): जिले के अंकित मित्तल ने खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारी व डिपो होल्डरों के खिलाफ चंडीगढ़ मुख्यालय में राशन को जीरो करने की शिकायत दी थी ।अंकित मित्तल की शिकायत पर खाद्य आपूर्ति विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मेघना कंवर ने अश्वनी कुमार सुपरीटेंडेंट, अंबाला व यमुनानगर के इंस्पेक्टर विकास पापनेजा दीपक व मनोज की टीम बनाकर पानीपत में इस पूरे मामले की जांच के लिए भेजा गया।
जिसमें टीम द्वारा जांच के दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग के दो अधिकारी दो डिपो होल्डर पर लगभग 20 लाख का हेरे मिला जिसके बाद सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया।खाद्य आपूर्ति विभाग के सुपरिंटेंडेंट अश्विनी कुमार ने बताया कि अंकित मित्तल ने चंडीगढ़ मुख्यालय में डिपो होल्डर व कुछ कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर डिप्टी डायरेक्टर डाक्टर मेघना कंवर ने जांच के लिए टीम बनाई ।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कुछ आवश्यक खाद्य पदार्थ की वस्तुओं को लगभग 20 लख रुपए का राशन जीरो कर दिया गया इसके बाद वार्ड 19 के डिपो धारक अनिल ,वार्ड 23 की डिपो धारक ललिता खाद्य आपूर्ति विभाग इंस्पेक्टर सुरेंद्र सैनी व प्रोग्रामर सृजन भारती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी आदित्य कौशिक ने जानकारी दी की गेहूं बाजरा व मस्टर्ड ऑयल में लगभग 20 लाख के राशन को हेर फेर किया गया। जिसमें चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।