Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

10वीं के छात्र ने 8वीं के छात्र पर चाकू से किया हमला

पानीपत: कुटानी गांव के रास्ते में 10वीं के छात्र ने 8वीं के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। घटना फोन पर दोनों के बीच हुई कहासुनी से जुड़ी है। दोनों छात्र अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते हैं लेकिन एक ही गांव में रहते हैं। हमले के दौरान छात्र के सिर और कान पर चाकू से वार किया गया। इस दौरान चाकू का एक टुकड़ा छात्र के कान के पीछे टूट गया। जिसे निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निकाला गया। घटना की शिकायत पीड़ित छात्र की मां ने पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। किला थाना पुलिस को दी शिकायत में सुदेश ने बताया कि वह गांव राजाखेड़ी की रहने वाली है।

वह सनौली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में सफाई का काम करती है। वह दो बेटों की मां है। जिसमें उसका छोटा बेटा 15 वर्षीय अनिकेत है जो एक निजी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता है। गत 25 दिसंबर की दोपहर करीब 2 बजे अनिकेत गांव कुटानी की ओर किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे रजत निवासी गांव राजाखेड़ी मिला। जिसने अनिकेत का रंजिशन रास्ता रोक लिया तथा उसके साथ झगड़ा करने लगा। इसी बीच रजत ने चाकू से अनिकेत पर हमला कर दिया। हमले के दौरान रजत ने अनिकेत को सिर और कान के पीछे चाकू मारा। अनिकेत ने अपने बचाव में शोर किया तो मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जिन्हें देख आरोपी मौके से फरार हो गया।

Exit mobile version