Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रेवाड़ी में महिला शिक्षिका से गैस कनेक्शन के नाम पर हुई धोखाधड़ी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक महिला शिक्षिका के साथ ठगी हो गई। किसी शातिर ने उसके मोबाइल पर आईजीएल गैस कनेक्शन कटने का मैसेज भेजा। इसके बाद व्हाट्सएप पर कॉल की गई। कुछ देर बाद एक लिंक भेजा गया। इस पर क्लिक करते ही महिला शिक्षिका के खाते से 77,500 रुपये निकल गए। कसौला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव शहबाजपुर खालसा निवासी महिला शिक्षिका नीलम ने बताया कि शाम को उसके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया। इसमें लिखा था कि आज रात 9:30 बजे आपका आईजीएल गैस कनेक्शन कट जाएगा। हालांकि कनेक्शन कटने का कोई कारण नहीं बताया गया। इसके बाद उसके व्हाट्सएप पर वॉयस कॉल की गई। एक लिंक भी भेजा गया।

नीलम के अनुसार उसने लिंक पर क्लिक तो कर दिया था, लेकिन उसके पास कोई ओटीपी नहीं आया। बाद में जब उसने अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक किया तो उसमें से 75,533 रुपए कट चुके थे। क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी जुटाने के बाद नीलम ने कसौला थाने में शिकायत दी। पुलिस ने नीलम की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, जिन खातों में नीलम के क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर हुए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है।

Exit mobile version