विज्ञापन

पहाड़ी में लगी आग; देरी से पहुंची दमकल विभाग की टीम, ग्रामीणों का हुआ भारी नुकसान 

शहर के साथ लगती पहाड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देरी से पहुंची दमकल विभाग की टीम, ग्रामीणों का हुआ भारी नुकसान 

 

नारनौल: शहर के साथ लगती पहाड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई थी, जबकि 6 घंटे बाद  आग पर काबू पाया गया। जिसके चलते आग पहाड़ी की चोटी तक पहुंच गई थी।

आग लगने की वजह से पहाड़ी की तलहटी में रखें ग्रामीणों के ईंधन के ढेर भी जल गए। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है।नारनौल शहर के साथ लगते गांव रघुनाथपुरा में स्थित गांव के साथ लगती पहाड़ी की तलहटी में ग्रामीणों द्वारा ईंधन भी रखा हुआ था।

जिसके कारण आग जल्दी भड़क गई और पहाड़ी में सूखी हुई घास और पौधों में आग लगती चली गई।वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दमकल कर्मियों ने सूचना देने के बाद भी मौके पर पहुंचने में देरी की है, जिसके कारण आग ज्यादा फैल गई। 

Latest News