सिरसा: हरियाणा प्रदेश की सबसे बड़ी अनाज मंडी सिरसा में हर वर्ष की तरह खरीद सीजन शुरू होने से पहले आढ़ती एसोसिएशन की जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता ने की जिसमें बड़ी संख्या में आढ़तियों ने भाग लेकर अपने-अपने विचार रखे। मीटिंग में मंच संचालन एसोसिएशन के सह सचिव महावीर शर्मा ने किया। बैठक में आढ़तियों ने प्रमुख रूप से सरकार द्वारा गलत तरीके से जीएसटी को लागू करने का मुद्दा उठाया। आढ़तियों ने बताया कि जीएसटी पंजाब में नहीं है तो हरियाणा में भी समाप्त होनी चाहिए।
इसके लिए एसोसिएशन उचित कदम उठाए। गेहूं की कटौती, खरीददारों से ब्याज रेट , किसी भी फसल की खरीद का समय पर भुगतान, यदि खरीददार द्वारा निश्चित समय के बाद भुगतान किया जाता है तो वह आरटीजीएस से करवाए। माल का उठान दो दिन में करवाना सुनिश्चित हो। कुछ आढ़तियों ने शिकायत की कि कुछ खरीददार मिलीभगत से माल खरीद रहे हैं। कुछ आढ़तियों ने मंडी में टूटे हुए फड़ व शैड की शिकायत की। इन मुद्दों पर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता ने कहा कि सिरसा मंडी में आढ़तियों के माल की सुरक्षा के लिए चौकीदार रखे गए हैं। चौकीदारों के सराहनीय कार्य को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया है।