अंबाला में कॉस्मेटिक्स बनाने की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 7 गाड़ियां

अंबाला के मंडोर गांव में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में बनी कॉस्मेटिक्स बनाने की फैक्ट्री में देर शाम भयंकर आग लगने का मामला सामने आया है।

अंबाला(विपिन भाटिया): ज़िले के मंडोर गांव में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में बनी कॉस्मेटिक्स बनाने की फैक्ट्री में देर शाम भयंकर आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैली कि धीरे धीरे आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में लिया। वहीं कैमिकल व प्लास्टिक में लगी आग पर काबू पाने में दमकल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

आपको बता दें कई घण्टो की मशक्कत के बाद आग को कंट्रोल तो किया जा सका है लेकिन आग को पूरी तरह कंट्रोल नही किया जा सका है। दमकल विभाग का कहना है उन्हें अंदर जाने में दिक्कत आ रही है बाहर से आग कंट्रोल कर ली गया है। इस दौरान दमकल की 7 गाड़ियां आग बुझाने में लगी है। इस फैक्ट्री के पास किसी तरह की NOC भी नही थी। जिसको लेकर फैक्ट्री मालिक को नोटिस दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस भी मौके पर है और कार्रवाई लगातार जारी है।

- विज्ञापन -

Latest News