Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

करनाल में युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, मामले की जाँच में जुटी पुलिस

करनाल (सन्नी चौहान) : सीएचडी सिटी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक की बाइक भी रेलवे लाइन के पास खड़ी मिली है। घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार कैथल बलराज कॉलोनी निवासी करीब 22 वर्षीय गुरप्रीत सिंह चिकन शॉप चलाता था। गुरप्रीत घर से बाइक पर सवार होकर करनाल आया था। एचएचडी सिटी करनाल के पास उसने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते बंदे भारत ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी।जीआरपी पुलिस हेड़ कांस्टेबल सुशील ने बताया कि मृतक गुरप्रीत के परिवारजनों ने बताया कि वह बिना बताए घर आया था।

उसकी मां ने भी फोन पर बात की थी। गुरप्रीत ने फोन पर कहा था कि वह थोड़ी देर में आ रहा है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version