Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फरीदाबाद में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धागों के बंडल और मशीनें जलकर हुई स्वाह, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां

फरीदाबाद: हरियाणा के जिले फरीदाबाद के सेक्टर 15 ए में स्थित अशोका इंसुलेशन फैक्ट्री में अचानक से आज भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों को छत के ऊपर लगे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। जिसके चलते कई लाखों का फैक्ट्री मालिक को नुकसान होना बताया जा रहा है। बता दे कि यह फैक्ट्री बिजली के तारों की स्लीव के धागे बनाने की फैक्ट्री है जहां पर धागे बनाने का काम किया जा रहा था।

जिसके चलते हल्की सी निकली शॉर्ट सर्किट के चलते चिंगारी ने पास रखे केमिकल में भीषण आग पकड़ ली और आग ने धीरे-धीरे भीषण रूप ले लिया। जिसकी चपेट में कंपनी में धागों के बंडल और मशीन जलकर स्वाहा हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कई दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कंपनी में लाखों का माल जल चुका था। फिलहाल अभी भी आग पर काबू पाया जा रहा है।

आग बुझाने के लिए लगभग डेढ़ दर्जन दमकल की गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस आग के चलते निकला काला धुआं आसमान पर घने बादल की तरह छा गया जो कि कई किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहा था। वही इस मामले में सेक्टर 15 ए चौकी इंचार्ज रामचंद्र ने बताया कि जैसे ही उन्हें फैक्ट्री में आग की सूचना मिली वह दमकल की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए ।

उनके मुताबिक अभी तक आग पर 99.9 परसेंट काबू पा लिया गया है और जब तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पा लिया जाता तब तक पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर ही रहेगी।वही इस मामले में nit फायर स्टेशन के अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जैसे ही उनके कंट्रोल रूम में फैक्ट्री में आग लगे की सूचना मिली की तुरंत सूचना मिलते ही मैच 20 सेकंड में उन्होंने दमकल की एक गाड़ी को आग बुझाने के लिए रवाना कर दिया,

उन्होंने सभी चारों फायर स्टेशनों में इसकी सूचना दी जिसके बाद लगभग एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई फिलहाल अभी तक इसमें डेढ़ दर्जन गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में लगी है। वहीं फायर स्टेशन के अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि कंपनी में जो आग बुझाने के लिए उपकरण लगाए गए थे। वह पूरी तरह से ठप्प पड़े थे फिलहाल कंपनी से फायर एनओसी की भी जांच की जाएगी ।

Exit mobile version