Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एशियन पेंट कंपनी में बीती रात लगी भयंकर आग, जानिए कितना हुआ नुकसान

पलवल सोहना रोड पर धतीर गांव के पास एशियन पेंट कंपनी में बीती रात भयंकर आग लग गई । जिसके कारण कंपनी का एक प्लांट पूरी तरह जलकर खाक हो गया। गनिमत रही कि समय रहते उसमें काम करने वाले लगभग आधा दर्जन कर्मचारी प्लांट को छोड़कर बाहर निकल आए और तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद पलवल के अलावा गुरुग्राम ,फरीदाबाद और सोहना तक से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। आग को काबू करने के लिए 16 से 18 दमकल ने जी तोड़ मेहनत कर आग को और ज्यादा क्षेत्र में फैलने से रोकने के साथ- साथ देर रात करीब 1:00 बजे तक आज पर काबू पाया। लेकिन अभी भी प्लांट के अंदर सुलग रही है। एक साथ लगी तीव्र और भयानक आग से पूरा प्लांट जहां जलकर खाक हो गया है वहीं करोड़ों रुपए का माल मशीन भी पूरी तरह से नष्ट हो गई है।

बीती रात लगी आग के बारे में जानकारी देते हुए पलवल फायर ऑफिसर भागीरथ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की रात करीब 7:30 बजे उनके पास सूचना मिली थी। उसके बाद पलवल की सभी दमकल को लेकर मौके पर पहुंचे। आग की भयानकता को देखते हुए फरीदाबाद और गुरुग्राम से भी दमकल को बुलाया गया। 1:00 बजे जाकर आपको काबू पाया जा सका कि उन्होंने माना कि प्लांट में अभी भी आग लगी हुई है लेकिन उसे आग से और कोई अधिक नुकसान होने की संभावना नहीं है क्योंकि प्लांट पूरी तरह से नष्ट हो चुका है।

एशियन पेंट लिमिटेड के कर्मचारी आने की जानकारी देते हुए बताया की कंपनी का नुकसान होने के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कंपनी के मालिक और मैनेजर आदि इसका आकलन करके ही बता सकते हैं। प्लांट पूरी ई नष्ट हो चुका है ।प्लांट के अंदर रेजिन बनता था, प्लांट के अंदर दो बॉयलर थे।सभी कुछ नष्ट हो चुका है। कर्मचारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताएं कि उसे प्लांट में एवरेज 67 कर्मचारी होते थे लेकिन जैसे ही कंपनी में आपकी सूचना मिली और कंपनी का सारण्य बच्चा दिया गया जिससे सारे कर्मचारी उसे प्लान को छोड़कर बाहर निकल आए जिसके कारण किसी भी व्यक्ति/ कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Exit mobile version