Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भिवानी सर्व समाज सेना की बैठक का किया गया आयोजन,कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

भिवानी(अभिषेक ठाकुर): जिले की नई अनाज मंडी में सर्व समाज सेना के कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्व समाज सेना के अध्यक्ष श्याम सुंदर सनातनी की अध्यक्षता में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। श्याम सुंदर सनातनी ने बताया कि भिवानी शहर के युवा अब खेलकूद के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा रहे है।

इसी को देखते हुए सर्व समाज सेना के द्वारा यह फैसला लिया गया कि भिवानी के हर गली हर मोहल्ले वह हर कस्बे में विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी खुलवाई जाएगी। जिसमें विद्यार्थी पढ़कर अपने देश व अपने प्रदेश का नाम रोशन कर सके और आगे बढ़ सके। वही गर्मी को देखते हुए भिवानी शहर में पानी की समस्या बनी हुई है।

इसी को ध्यान में रखते हुए सर्व समाज सेना ने एक संकल्प लिया कि जिस भी जगह पर पानी की समस्या है। उस गली मोहल्ले और गांव में सर्व समाज सेना के द्वारा हैंडपंप लगवाया जायेगा। इसके लिए भिवानी वासी उनके कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं। जिस पर सर्व समाज सेना के द्वारा हर गली मोहल्ले और कस्बे में हेड पंप लगवाया जाएंगे।

इसके साथ साथ उनकी टीम के द्वारा पानी के टैंकरों की भी शुरु किए गए हैं। भिवानी में जहा भी पानी की कमी है वहा पर टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है और उन्होंने बताया कि अगर भिवानी के कही भी किसी गांव गली मोहल्ले में पानी की समस्या है तो वह सर्व समाज सेना के कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version