यमुनानगर (ओमपाहवा) : थाना शहर यमुनानगर एरियास में जगाधरी वर्कशाप रोड पर एटीएम से तीन बदमाशों ने एक व्यक्ति से 53 हजार रुपये से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। यह स्नेचिंग न्यू मार्केट के जगदीप के साथ हुई है। वे देर शाम को थाना के नजदीक बने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में राशि जमा कराने के लिए पहुंचे थे।
उन्होंने कुछ राशि को एटीएम में जमा करा दिया था 53 हजार रुपये रह गए थे। इसी दौरान तीन युवक एटीएम के अंदर घुस आए और उन्हें हथियार दिखाकर बैग छीन कर फरार हो गए।हालांकि जगदीप ने बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया, किंतु वे उसे धक्का देकर बाइक से तेजी से फरार हो गए। शहर पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों पर लूट का केस दर्ज कर लिया है।
न्यू मार्किट निवासी जगदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे घर से अकेले बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में 57 हजार रुपये जमा कराने के लिए आए थे। जब वे एटीएम में रुपये जमा कर रहे थे, इसी दौरान तीन युवक अंदर घुस आए थे। तब तक वह चार हजार रुपये जमा कर चुका था। लेकिन 53 हजार रुपये उसके बैग में थे।
इससे पहले वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने उससे बैग छीन लिया और उसे हथियार दिखाकर एटीएम से बाहर निकलकर फरार हो गए। उसने बदमाशों को पकड़ने के लिए शोर भी मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। इसी दौरान थाना यमुनानगर पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित जगदीप के बयान दर्ज किए। तब जगदीप ने पुलिस को बताया वे बैग छीन कर फरार होने वाले तीन युवक थे। मामले की जांच कर रहे थाना शहर यमुनानगर प्रभारी नरेंद्र राणा का कहना है कि पुलिस ने मामले में जांच कर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों की धर पकड़ के लिए तुरंत टीमों को लगा दिया है।