Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हत्या के मामले में बंद हवालाती अस्पताल में पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार

अम्बाला: जगाधरी जेल से उपचार के लिए अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल के हार्ट सेंटर में लाया गया हत्या के मामले में बंद हवालाती राजबीर सोमवार सुबह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि, महज दो घंटे में ही पुलिस ने उसे लाडवा से गिरफ्तार कर लिया।राजबीर ने हथकड़ी से हाथ निकाल लिया और लोई की बुकल लेकर फरार हो गया। सुबह 9:30 बजे जब पुलिस ने उसे अस्पताल के बेड पर नहीं पाया तो हड़कंप मच गया। अस्पताल स्टाफ और पुलिस ने तुरंत पूरे परिसर में उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला।

सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर सामने आया कि राजबीर ने मौका पाते ही खुद को कपड़े से ढका और भाग निकला। थाना कैंट प्रभारी इंस्पेक्टर अजैब सिंह ने बताया कि सीआईए अंबाला और यमुनानगर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मात्र दो घंटे में आरोपी को लाडवा से गिरफ्तार कर लिया। फरारी के दौरान राजबीर लिफ्ट मांगकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। गौरतलब है कि सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को अक्सर उपचार के लिए अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल लाया जाता है।

Exit mobile version