Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिसार में तेज रफ्तार ट्राले ने ली 5 लोगों की जान; खाई में गिरी गाड़ी, 3 गंभीर घायल

हिसार: जिले में कार पलटने से भीषण हादसा हुआ। आपको बता दें कि, इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलो अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मोड पर सामने से आ रहे तेज रफतार ट्रक से बचने के चककर में ये हादसा हुआ। टककर होने से गाडी खाई में गिर गई जिसमें सवार सभी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पतालो में लाया गया।

इस दौरान पांच लोगों की मौत हो गई। गाडी की चारो खिडकिया तोड़ कर सभी को बाहर निकाला गया। मृतक के परिजन मनप्रीत ने बताया कि कार में सवार लोग हांसी से रिश्ता देखने के लिए आए थे जब वापस लौट रहे थे तब यह दुघर्टना हुई। सभी लोग कार में बैठ कर पंजाब की और जा रहे थे। सिरसा निवास सोनू ने कहा कि यह हादस ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग कि है कि ट्रक चालक को जल्द गिरफतार किया जाए।

Exit mobile version