Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केमिकल की फैक्ट्री में लगी भयानक आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

फरीदाबाद (सुनील चौधरी): जिले में भाकरी गांव में स्थित एक केमिकल की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई और ब्लास्ट होने लगे। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते आसपास की दो अन्य फैक्ट्रियों को भी इसने अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जब तक पहुंचती तब तक आग ने आसपास की दो अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत राय की समय रहते कर्मचारी बाहर आ गए और किसी के जान माल का नुकसान होने से बच गया।

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले यहां केमिकल की फैक्ट्री में आग लगी और यह इतनी भयंकर थी कि इसमें दो और फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया । उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगभग कामयाब रही हैं । वही एक फैक्ट्री कर्मचारी ने बताया कि केमिकल कंपनी में लगी आग उनकी फैक्ट्री तक भी पहुंच गई जिसके चलते उनकी कंपनी का स्टोर जलकर खाक हो गया ।

Exit mobile version