Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पथरी का इलाज करवाने गई महिला की निकली दोनो Kidney, हैरान कर देगा सोनीपत का ये मामला

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में आठ माह से पथरी का इलाज करा रही एक महिला के साथ जो हुआ वो आपको हैरान कर देगा। जानकारी के अनुसार महिला की किडनी में पथरी थी जिस वजह से किडनी में संक्रमण फैल गया था। वही महिला के पति आनंद का कहना है कि उसकी पत्नी वीना रानी लेफ्ट साइड की किडनी में पथरी होने की वजह से परेशान रहती थी।

उसका इलाज सोनीपत के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इसी बीच डॉक्टर ने उन्हें बताया कि वीना रानी की लेफ्ट साइड की किडनी में संक्रमण फैल गया था जिस वजह से एक किडनी निकालने की सलाह दी थी। वीना को पति ने बताया की सुबह वीना को ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया और करीब 2 बजे पत्नी को ऑपरेशन थिएटर से बाहर लाया गया।

इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन सफल होने की सूचना दी। इसके बाद जब वे अपनी पत्नी को देखने के लिए आईसीयू में गये तो पता चला कि वीना की कोई भी मूवमेंट नहीं हो रही है। इसकी शिकायत उन्होंने तुरंत डॉक्टर को दी। जिसके बाद डॉक्टरों ने फिर से सभी रिपोर्ट देखी तो पता चला कि महिला की दोनों किडनियां निकाल दीं गई है। इससे महिला की जान पर बन आई वही महिला को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। दूसरी तरफ किडनी निकालने की खबर मिलते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।

वे ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर को ढूंढने लगे, लेकिन अस्पताल में वह डॉक्टर नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने 112 पर कॉल कर सूचना दी। वही पुलिस ने मामला शांत कराया और मामले की जांच कर रही है। इसके बाद महिला के परिजनों ने मेडिकल बोर्ड से मामले की शिकायत दी और मेडिकल बोर्ड ने भी डॉक्टर की लापरवाही मानते हुए परिजनों से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी।

Exit mobile version