हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह कोच महिला छेड़छाड़ मामले को लेकर मुश्किलों में घिरे हुए है। बता दे कि महिला के द्वारा संदीप सिंह के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज करवाई गई है। आम आदमी पार्टी ने भी अब आरोपी मंत्री संदीप सिंह को हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से हटाए जाने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा ने भी इस मामले को लेकर कई सवाल उठाए है। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में की जा रही जांच को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है और इसी के साथ निष्पक्ष जांच की भी मांग की है। बता दें कि इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा इस मामले को लेकर पंजाब और हरियाणा से मुलाकात भी करेगी।