Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गुरुग्राम में घर में लगी LED फटने से हादसा, LED के फटने से लगी आग में झुलसा व्यक्ति, अस्पताल पहुंचकर मौत

हरियाणा के गुरुग्राम में एक व्यक्ति की मौत घर में लगी LED टीवी के फटने से हो गई। दरअसल LED टीवी के फटने से घर में आग लग गई, जिसमे वह व्यक्ति झुलस गया। झुलसने के कारण व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। यह हादसा पटौदी स्थित गांव जाटौली का है।

 

मृतक की पहचान गांव जाटौली निवासी सतबीर के रूप में हुई है। सतबीर का मकान वार्ड क्रमांक 12 में स्थित है। जहां गुरुवार को दी शाम के समय LED के फटने से हादसा हो गया। यहां सतबीर अपने 2 बेटों के साथ रहता था। मृतक की पत्नी की पहली ही मृत्यु हो चुकी थी।

 

हादसे के दौरान सतबीर घर में अकेला था। सतबीर को 2 वर्ष पहले लकवा मार गया था। बीमारी के कारण वह चल–फिर भी पाता था। सतबीर का पहला बेटा नौकरी पर था।जबकि दूसरा बेटा पिता की दवाइयां लेने घर से बाहर गया हुआ था। जिस कारण सतबीर इस हादसे का शिकार हो गया।

LED के फटने से घर कुछ ही समय के अंदर आग में झुलसने लगा। कुछ ही देर में आग ने मकान को अपनी चपेट में ले लिया। धुआं देखकर जब तक लोग एकजुट हो कर आग बुझाते सतबीर आग में झुलस चुका था। हालांकि पड़ोसियों ने दमकल की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक व्यक्ति काफी हद तक जल चुका था। जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान सतबीर ने अपना दम तोड़ दिया।

Exit mobile version