Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सोनीपत में हादसा : कैमिकल से भरे टैंकर ने पीछे से ट्राले को मारी टक्कर

सोनीपत: सोनीपत के नैशनल हाईवे-44 स्थित बहालगढ़ फ्लाईओवर पर केमिकल (सोडियम हाइड्रोक्साइड) से भरे ट्रक ने आगे चल रहे रेत से भरे ट्राला में टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। टैंकर में केमिकल का रिसाव होने के चलते उस पर लगातार पानी की बौछार की जा रही थी। हादसे के हाईवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है। पुलिस वाहनों को निकालने में लगी है।


पानीपत की तरफ से चालक अपने टैंकर में केमिकल लेकर दिल्ली की तरफ जा रहा था। सुबह करीब सवा सात बजे टैंकर आगे चल रहे रेत से भरे ट्राला में जा टकराया। हादसे में चालक घायल हो गया। वह नीचे उतरा तो टैंकर में आ लग गई। वाल्व खराब होने से केमिकल का रिसाव शुरू हो गया। राहगीरों ने चालक को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। आग लगने का पता लगते ही सोनीपत से अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। अग्निशमन विभाग की टीम ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया, लेकिन टैंकर से केमिकल का रिसाव जारी होने के चलते उस पर पानी की बौछार की जा रही है।

Exit mobile version