Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पानीपत में युवक को जान से मारने की नियत से हमला, चाकू से बार–बार गोदा, मुखबिरी का आरोप लगाकर दिया वारदात को अंजाम

हरियाणा के पानीपत में युवक पर चाकू और अन्य तेजधार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना पानीपत शहर के गांव शहरमालपुर की है। जहां आरोपियों ने युवक को उसके घर के बहार ही पकड़ लिया और चाकू सहित अन्य तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। शोर–शराबा सुन कर युवक के परिजन व आस–पड़ोस के लोग एकत्र हो गए।

 

जिन्हे आता देख आरोपी युवक को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जिसके बाद परिजनों युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे।गंभीर हालात होने के चलते चिकित्सकों ने युवक को निजी अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। हमले के 4 दिन बाद जब वह बयान दर्ज करवाने की स्थिति में आया तब पुलिस ने युवक का बयान दर्ज किया।

 

शिकायत दर्ज करवाते हुए युवक ने बताया कि रात करीबन 9 बजे आरोपी जितेंद्र ने उसे उसके घर से थोड़ी ही दूरी पर घेर लिया। वहां उसके अन्य साथी विशाल, अमन,प्रदीप, शुभम, सुमित, निशांत भी मौजूद थे। जितेंद्र ने अपने साथियों को उस पर हमला करने का कहा, वैसे ही सब उस पर टूट पड़े।हमले के दौरान जितेंद्र ने कहा की इसने ही सीआईए को हमारी सूचना दी थी।

 

आरोपियों ने दीपक पर चाकू से 3 से 4 वार किए।इसके अलावा आरोपी अन्य धारदार हथियारों से लैस थे। निशांत ने चाकू से कमर और पेट पर वार किए। जिसके बाद दीपक जमीन पर गिर गया। उसके बाद आरोपियों ने दीपक को लात–घूंसो से पीटा। इससे पहले की आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते। दीपक की आवाज सुनकर उसके परिजन और पड़ोसी बाहर इक्कट्ठे हो गए। जिन्हे देख आरोपी जाना से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

 

दीपक ने बताया की आरोपियों ने उस रंजिशन हमला किया था। आरोपी जितेंद्र हमले के दौरान बार–बार कह रहा था कि इसी ने हमे केस में फंसाया है। इसने ही सीआईए को मुखबिरी दी है। शिकायत के आधार पर बापौली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

Exit mobile version