Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पटाखों की बिक्री पर प्रशासन पूरी तरह सख्त, दुकानों पर मिला पटाखों का भंडारण तो होगी FIR

झज्जर: दीपावली के त्यौहार के मध्यनजर जिला प्रशासन पटाखों की बिक्री को लेकर पूरी तरह से सख्त हो गया है। इसके लिए जिला उपायुक्त शक्ति सिंह ने बकायदा कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा है कि दुकानदार प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री से परहेज रखे। किसी भी दुकानदार के पास यदि पटाखों का भंडारण पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को भी आदेश दे दिए गए है। न्होंने कहा कि एनजीटी द्वारा वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रुप व्यवस्था लागू की है। उन्होंने आम दुकानदारों से भी अपील की है कि वह त्योहारी सीजन के दृष्टिगत अतिक्रमण करने से बचे और अपनी दुकानों के बाहर सामान न लगाए। उन्होंने दुकानदारों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की है।

Exit mobile version