Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

DC के सख्त निर्देशों के बाद हरकत में आया जन स्वास्थ्य विभाग, अनाज मंडी बूस्टिंग स्टेशन का लिया जायजा

भिवानी: उपायुक्त महावीर कौशिक ने दो रोज पहले नई अनाज मंडी भिवानी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया था। इस दौरान उन्हें पानी की समस्या को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी। साथ ही उन्हें निरीक्षण करने पर बूस्टिंग स्टेशन की लचर व्यवस्थाएं मिली, जिस पर उपायुक्त नाराज दिखाई दिए और सम्बंधित विभाग को व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए थे। जिसके चलते जनस्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है।

बता दें कि आज सोमवार को जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नई अनाज मंडी भिवानी के बूस्टिंग स्टेशन पर पहुंचे और व्यवस्थाओं को जांचा, मौके पर उन्हें खामियां मिली। उन्होंने मेंटेनेंस का एस्टीमेट लगाकर मार्केट कमेटी को दिया और कहा कि जल्द ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा।

वही, मौके पर पहुंचे पब्लिक हेल्थ से SDO सतीश ने बताया कि उपायुक्त के दिशा निर्देश अनुसार उन्होंने अनाज मंडी बूस्टिंग स्टेशन का निरीक्षण किया है ,जहां उन्हें खामियां मिली है, कुछ छोटी मोटी कमियों का निदान किया गया है। उन्होंने कहा मोटर मेंटेनेंस और रीप्लेसमेंट कि जो कमियां रहती हैं उनका एस्टीमेट लगाकर मार्केट कमेटी को दिया गया है और डिपॉजिट वर्क के अंदर ही जल्द ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम किया जाएगा।

Exit mobile version