Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Karnal में बिजली विभाग का ALM रिश्वत लेते गिरफ्तार, ट्यूबवेल लोड बढ़ाने की बदले में मांगे 10 हजार

करनाल: एक तरफ हरियाणा सरकार किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन देकर और लोड बढ़ाकर राहत दे रही है, वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग में बैठे बिजली कर्मचारी किसानों के ट्यूबवेल का लोड बढ़ाने की एवज में रिश्वत मांग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सीएम सिटी करनाल के बड़ा गांव शिकायत केंद्र में सामने आया है, जहां गुरुवार देर शाम एसीबी ने सहायक लाइनमैन (अनुबंधित एएलएम) को 10 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लाइनमैन किसान के ट्यूबवेल का लोड बढ़ाने की एवज में रिश्वत मांग रहा था।

किसान ने रिश्वतखोर लाइनमैन की शिकायत गुरुवार को ही एसीबी से की और एसीबी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और आरोपी को बड़ा गांव से ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेगी, ताकि यह भी पता चल सके कि आरोपी लाइनमैन ने पहले भी किसी से कोई रिश्वत ली है या नहीं। जरूरत पड़ने पर आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी एएलएम शाहपुर गांव का रहने वाला है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को बड़ा गांव स्थित शिकायत केंद्र पर तैनात एएलएम सचिन के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। सचिन ने ट्यूबवेल का लोड बढ़ाने की एवज में शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

शिकायत के बाद एसीबी इंस्पेक्टर तेजपाल के नेतृत्व में टीम ने बड़ा गांव स्थित शिकायत केंद्र के बाहर व अंदर जाल बिछाया। शिकायतकर्ता पैसे लेकर आरोपी के पास पहुंचा। आरोपी पैसे लेने के लिए गेट के पास आया। जैसे ही एएलएम को 10 हजार रुपये दिए गए तो एसीबी टीम ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और अपने साथ ले गई।

आरोपी सचिन के खिलाफ एसीबी थाना करनाल में आईपीसी पीसी एक्ट 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर तेजपाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, अभी तक सामने आया है कि उसने लोड बढ़ाने की एवज में रिश्वत ली थी। हिसाब सिर्फ 10 हजार का था। गहनता से जांच की जा रही है। इसकी भी जांच की जा रही है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Exit mobile version