अंबाला में लोगों के लिए सिरदर्द बने तीन झपटमारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों स्नेचर्स ध्रुव उर्फ घन्नु, विशाल और केशव उर्फ घिग्घी अंबाला में पिछले कुछ दिनों में कई स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे चुके थे। आज एसपी अंबाला ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि तीनों स्नेचर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनके द्वारा स्नेच किये गए 8 मोबाईल भी बरामद कर लिए गए हैं। इनके पकड़े जाने से पुलिस ने 10 स्नेचिंग की वारदातों को सुलझाने का भी दावा किया है। एसपी ने बताया कि कई वारदात ऐसी भी है जिनमें लोगों ने शिकायतें नहीं दी। जिन्हें इन स्नेचर्स ने कबूला है।