विज्ञापन

फूड एंड सप्लाई विभाग का एक इंस्पेक्टर ठगी मामले में गिरफ्तार, पुलिस ने मौके से 10 हज़ार भी किए बरामद

ठगी मामले में फूड एंड सप्लाई विभाग का एक इंस्पेक्टर गिरफ्तार

यमुनानगर: जिले में राशन डिपो दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सब इंस्पेक्टर बालक राम को थाना शहर यमुनानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पुलिस ने 10 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं पुलिस बालक राम पर पहले से थानों में दर्ज मामलों का भी खाका तैयार कर रही है। बालक राम ने राशन डिपो दिलवाने के नाम पर गांव गधौली कॉलोनी के रहने वाले सुनील कुमार से 85 हजार रुपए ठगे थे। सुनील कुमार ने अक्तूबर 2023 में एसपी को ​​शिकायत देते हुए आरोप लगाया था, कि बालक राम ने उसे कहा था कि वह गांव में डिपो अलाट करवा देगा।

जिस पर वह उसकी बातों में आ गए। इसकी एवज में उसने उससे 85 हजार रुपये मांगे। 20 मार्च 2023 को उसने बालक राम को सारे रुपये दे दिए। 6 दिसंबर 2023 को थाना शहर यमुनानगर पुलिस ने आरोपी बालक राम पर केस दर्ज कर लिया था। अब पुलिस ने उसे इस केस में गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं जांच में यह भी सामने आया है कि बालक राम ने गांव मलिकपुर के रहने वाले कैलाश चंद से 65 हजार रुपए ठग हुए हैं।थाना शहर यमुनानगर एसएचओ जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपी सब इंस्पेक्टर बालक राम को ​गिरफ्तार कर लिया है। उससे 10 हजार रुपये की भी रिकवरी हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Latest News