भिवानी: गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से जूझ रहे भिवानी के दादरी गेट के क्षेत्रवासियों ने रोड़ जाम कर दिया और प्रशासन से पाने मुहैया करवाने की मांग की। दादरी गेट के क्षेत्रवासियों का कहना है कि पिछले 7 से 8 महीने से पीने के पानी की समस्या से क्षेत्रवासी जूझ रहे हैं लेकिन प्रशासन के द्वारा इसका कोई भी समाधान नहीं किया जा रहा।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि पीने के पानी में सीवरेज का पानी मिक्स होकर घरों तक पहुंच रहा है जिससे बच्चों में भी बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है जिससे गुस्सा है क्षेत्र वासियों ने मजबूरन वर्ष रोड जाम कर दिया और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए नहीं तो क्षेत्रवासी को ठोस कदम उठाने को मजबूर होंगे।