विज्ञापन

हरियाणा Roadways के बेड़े में 650 और बसें होंगी शामिल, Anil Vij ने Roadways में सुधार किए शुरु

हरियाणा के गब्बर ने जब सें परिवहन विभाग संभाला हैं तब लगातार रोडवेज मे सुधार शुरू हो गए हैं। अब सभी बस अड्डों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त होनी शुरू हो गई हैं।

- विज्ञापन -

Anil Vij Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज मे परिवहन मंत्री अनिल विज ने निर्देश जारी किये हैं कि जल्दी ही बस ड्राइवरो व कंडक्टर के स्वास्थ्य जांच के लिए वर्कशॉप मे जांच शिविर लगाए जायेगे। साथ ही विज ने बताया कि रोडवेज के बड़े मे 500 ऑर्डनरी व 150 एयर कंडीशन बसें शामिल की जा रही हैं। जल्दी ही ये बसें रोडवेज मे शामिल हो जाएगी।

हरियाणा के गब्बर ने जब सें परिवहन विभाग संभाला हैं तब लगातार रोडवेज मे सुधार शुरू हो गए हैं। अब सभी बस अड्डों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त होनी शुरू हो गई हैं। साथ ही पीने के पानी की व्यवस्था ठीक हो गई हैं बसें भी समय पर आ जा रही हैं बसों मे सफर करने वाले लोग भी अब काफी संतुष्ट हैं।

अनिल विज ने अब एक और रोडवेज मे ड्राइवरो व कंडक्टर को सुविधा देने के लिए इनके लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने का निर्देश दिए हैं। परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि इनके स्वास्थ्य की जांच के लिए सभी के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाएंगे। इसके लिए वर्क आउट करेंगे की ये शिविर कहाँ लगाए। अब रोडवेज मे और नई बसें शामिल होने जा रही हैं इसको लेकर अनिल विज ने कहा कि रोडवेज के बेड़े मे 500 ऑर्डनरी व 150 एयर कंडीशन बसें जोड़ रहे हैं।

Latest News