4 दिन पहले ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीत कर आई थी अंजलि, सड़क हादसे में गंवा बैठी जान

ताइक्वांडो की गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी अंजलि की बीती शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गई‌। मृतका खिलाड़ी सेक्टर 13-17 में आयोजित राज्यस्तरीय तीज महोत्सव में शामिल होने आई थी जिसके बाद वह अपने ताऊ के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रही थी कि ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके चलते उसकी मौत हो.

ताइक्वांडो की गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी अंजलि की बीती शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गई‌। मृतका खिलाड़ी सेक्टर 13-17 में आयोजित राज्यस्तरीय तीज महोत्सव में शामिल होने आई थी जिसके बाद वह अपने ताऊ के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रही थी कि ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके चलते उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अंजलि 4 दिन पहले ही गोल्ड मेडल जीत कर आई थी।अंजलि के ताऊ राजेश ने बताया कि वह बाइक चला रहे थे और अंजलि पीछे बैठी थी जैसे ही वह टोल प्लाजा के नजदीक पहुंचे तो तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें वह थोड़ी दूर जाकर गिरे लेकिन अंजलि ट्रक के नीचे आ गई। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वही जांच अधिकारी ने बताया कि टोल प्लाजा के पास रोड एक्सीडेंट की सूचना मिली थी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे थी। इस दुर्घटना में ताइक्वांडो खिलाड़ी अंजलि की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मृतिका खिलाड़ी अंजलि के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News