एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने नशा तस्कर को 12 ग्राम स्मैक सहित गिरμतार किया

यमुनानगर: एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने नाइट डोमिनेशन के दौरान नशा तस्करी के आरोप में एक युवक को 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरμतार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट धारा के तहत केस दर्ज किया। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता चमकौर.

यमुनानगर: एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने नाइट डोमिनेशन के दौरान नशा तस्करी के आरोप में एक युवक को 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरμतार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट धारा के तहत केस दर्ज किया। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए हुए हैं, जिसके तहत पुलिस ने यह कार्यवाही की। सेल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि मंडेबर फर्कपुर रोड़ पर एक युवक नशा बेचने काम कर रहा है। सूचना के आधार पर उप निरीक्षक ओम प्रकाश, एएनसी आजाद नगर चौकी इंचार्ज राम कुमार, सतीश, रणबीर, राजिंदर, संदीप की टीम का गठन किया गया।

टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरμतार किया। मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट खेल विभाग के कोच अमति कुमार को बुलाया गया, जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान जिला कुरु क्षेत्र के बाबैन निवासी राहुल शर्मा के नाम से हुई,जो अभी न्यू नानक नगर में किराए के मकान में रह कर नशे की सप्लाई करता था। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जांच अधिकारी उप निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब किमत 50 हजार बताई जा रही है। आरोपी पिछले 6 महीने से नशा तस्करी का काम कर रहा था।

 

 

- विज्ञापन -

Latest News