Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बहादुरगढ़ में Anti Narcotics Cell को मिली बड़ी कामयाबी, 25 लाख रुपए कीमत का नशीला पदार्थ किया बरामद

बहादुरगढ़ : जिले में एंटी नारकोटिक्स सेल को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एंटी नारकोटिक्स सेल ने दो लग्जरी गाड़ियों से 176 किलोग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया है। आपको बता दें कि नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। आईपीएस शुभम सिंह ने बताया कि बहादुरगढ़ एंटीनाकोटिक्स सेल को सूचना मिली थी कि दो लग्जरी गाड़ियों में नशीले पदार्थ गांजे की तस्करी की जा रही है।

इसकी सूचना मिलते ही एंटीनाकोटिक सेल ने डाबोदा गांव के पास से गुजर रहे केएमपी एक्सप्रेस-वे पर नाकेबंदी कर दी और जैसे ही आरोपी गाड़ियां लेकर वहां से गुजर रहे थे। तो पुलिस ने दोनों गाड़ियों को रुकवा लिया। यहां से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मगर दो आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मगर एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है।

एसीपी शुभम सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिजेंद्र, मोहित और सतीश के रूप में हुई है। यह तीनों रोहतक जिले के खरावड़ गांव के रहने वाले हैं। आरोपी यह नशीला पदार्थ छत्तीसगढ़ से लेकर आए थे और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करने वाले थे। मगर इससे पहले ही यह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस फिलहाल गहन पूछताछ करने में जुटी हुई है।

ताकि आरोपियों के अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा सके। एसीपी शुभम सिंह ने बताया कि झज्जर पुलिस नशा बेचने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है। एंटी नारकोटिक्स सेल के साथ-साथ जिले के विभिन्न थानों में नशा बेचने वाले लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। इतना ही नहीं इस साल अब तक करीब 500 किलोग्राम गांजा बरामद भी किया जा चुका है।

Exit mobile version