Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीमों ने नशा तस्कर को पकड़ा, 13 किलो चूरा पोस्त किया बरामद

उकलाना: हरियाणा के हिसार में एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम ने उकलाना में एक युवक को चूरा पोस्त के साथ पकड़ा है। वह दिल्ली से यहां नशा बेचने आया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 13 किलो चूरा पोस्त और उसकी बाइक जब्त कर ली है। पुलिस अधिकारी अभी उससे पूछताछ कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार हिसार की एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम नशा सप्लायरों की तलाश में उकलाना बस स्टैंड पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि दिल्ली निवासी अमित कुमार जो कि अब वार्ड नंबर 12 गुरु रविदास मंदिर वाली गली, मदनपुरा रोड, उकलाना में रहता है, चूरा पोस्त की तस्करी करता है और आज भी वह बेचने के लिए चूरा पोस्त लेकर आ रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत रात को उकलाना गांव पहुंची और इलाके में नाकाबंदी कर दी।

पुलिस के अनुसार तभी पुलिस को मोटरसाइकिल पर एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। मोटरसाइकिल पर 2 बैग भी बंधे हुए थे। पुलिस ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल को रुकवाया और उससे पूछताछ की। उसने अपना नाम अमित कुमार निवासी गांव विगामऊ, जिला फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश, फिलहाल जी-96, लेन एन-2/बी, वेस्ट करावत नगर, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रह रहा है।

पुलिस टीम ने जब आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल पर रखे दो प्लास्टिक बैग की तलाशी ली तो उनमें कुल 13 किलो 600 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। इस पर पुलिस टीम ने आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया और उससे बरामद चूरापोस्त और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी अमित के खिलाफ उकलाना थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version