Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भूना के तीन कार युवकों को 15.60 ग्राम हैरोइन सहित एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने दबोचा

भूना: पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने स्मैक सहित तीन आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 15.60 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। उप निरीक्षक करनैल सिंह ने बताया कि उनकी टीम नशीला पदार्थो की रोकथाम हेतू भूना में फतेहाबाद रोड पर जलघर के पास मौजूद थी तभी सफेद रंग की एक कर तेज रफ्तार में आई हुई दिखाई दी। लेकिन पुलिस को देखकर उक्त कार चालक ने अपनी कार को एकदम वापस मोड़ने का प्रयास किया तो जल्दबाजी में कार बंद हो गई। इसलिए पुलिस कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तीनों ही युवकों को दबोच लिया।

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को कार में नशीला पदार्थ होने की संभावनाओं के चलते डीएसपी जगदीश काजला को अवगत करवाया। डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर कार में सवार तीनों ही युवकों को नोटिस देकर तलाशी ली गई। पुलिस ने जांच की तो कार में पॉलिथीन में रखी हुई हेरोइन बरामद हो गई। डीएसपी की मौजूदगी में हेरोइन का वजन किया गया तो 15.60 ग्राम मिला। पुलिस ने भूना के वार्ड नंबर 3 निवासी रवि पुत्र जिले सिंह व राहुल पुत्र सतीश तथा भूना के वार्ड नंबर 4 निवासी सागर पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया और उनकी एचआर 26 सीएफ7733 एक्सेंट सफेद रंग की कार को कब्जे मे लेकर आरोपियों से नशा तस्करी को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

आरोपी सागर के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। डीएसपी जगदीश काजला ने बताया कि तीनों ही आरोपियों से हेरोइन की तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही है तथा मुख्य सरगना तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस ने विशेष कदम उठाए हुए हैं। इसलिए पुलिस नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।

Exit mobile version