Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पुराना हमीदा में क्रैश हुआ सेना का पैराशूट, मचा हड़कंप

नेशनल डेस्क : यमुनानगर के पुराना हमीदा के नजदीक आर्मी का पैराशूट गिरने से हड़कंप मच गया। पैराशूट को देख लोगों में इस लिए भय का माहौल पैदा हो गया क्योंकि इसके साथ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी था। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की भीड़ को हटाया और पैराशूट की जांच की।

जांच में पाया गया कि यह पैराशूट हिमाचल प्रदेश के जिला नाहन स्थित पैरामिलिट्री का था। जो एक स्थान से दूसरे स्थान तक सामान पहुंचाने की ट्रेनिंग कर रही थी। इसे यमुना नदी के एरिया में उतारना था, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते यह हमीदा हेड में गिर गया।

वहीं डीएसपी अभिलक्ष जोशी ने बताया कि पैराशूट के साथ लगे बक्सा में कोई संदिग्ध सामान नहीं है। पैरामिलिट्री की टीम मौके पर पहुंच गई थी। पैराशूट उनके हैंडओवर कर दिया गया है।

Exit mobile version