Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आशा वर्करों ने एक बार फिर भरी हुंकार, 16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल में भाग लेने की कही बात

18 अक्टूबर को सरकार के साथ जो समझौता हुआ था सरकार उसे पर खड़ी नहीं उतरी समझौते के अनुसार आशा वर्कों को 4000 और 2000 देने का वादा किया था लेकिन वह पैसा अब तक नहीं मिला आशा वर्कों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है त्योहारों में भी आशा वर्कों को तंगी का सामना करना पड़ा।

आज हरियाणा में प्रदर्शन की कॉल दी गई थी जिसको लेकर कुरुक्षेत्र में भी यह प्रदर्शन किया गया है। वही रानी देवी राज्य उप प्रधान ने बताया कि जुलाई से अब तक जो 4000 रुपए सरकार द्वारा देने की बात कही थी वह पैसा अब तक नहीं

मिला और हड़ताल के दौरान जो घोषणा की गई थी उसका भी कोई लिखित जवाब अब तक नहीं मिला। 16 फरवरी को होने वाली देशव्यापी हड़ताल में भी आशा वर्कर भाग लेगी।

Exit mobile version