Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बहादुरगढ़ में आज AQI लेवल पहुंचा 400 के पार, घरों से बाहर निकलना और सांस लेना हुआ मुश्किल

Bahadurgarh AQI Level Crossed

Bahadurgarh AQI Level Crossed: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में आज एक्यूआई लेवल करीब 400 अंक पर पहुंचे गया। जिसके चलते एक तरफ जहां लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं दूसरी तरफ आंखों से संबंधित बीमारियों का सामना भी लोग कर रहे हैं। बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में रोजाना करीब 100 से ज्यादा मरीज आंखों में जलन होने और आंखें लाल होने की बीमारी से ग्रसित होकर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मालविका ने बताया कि सबसे ज्यादा मरीज आंखों में जलन होने और आंखें लाल होने की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।

Bahadurgarh AQI Level Crossed

डॉक्टर मालविका का कहना है की आंखों से संबंधित यह बीमारियां प्रदूषण की वजह से ही हो रही हैं। उन्होंने आम लोगों को सुबह और शाम के समय अधिक जरूरी काम ना हो तो घर पर ही रहने की सलाह दी है। इतना ही नहीं उन्होंने छोटे बच्चों को आउटडोर एक्टिविटी से बचने की भी सलाह दी है।

यानी घर के बाहर खेले जाने वाले खेल से बच्चों को बचाना चाहिए ताकि प्रदूषण से बचा जा सके। लगातार बढ़ रहा प्रदूषण स्तर लोगों की चिंता का विषय बना हुआ है। एक तरफ जहां सरकार को प्रदूषण की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। तो वहीं आम लोगों को भी प्रदूषण फैलने से रोकने के उचित कदम उठाने होंग। जागरूकता के सहारे ही हम प्रदूषण से बचाव कर सकते हैं।

Exit mobile version