Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बल्लबगढ़: चावला कॉलोनी में रिटेलर की दुकान पर देर रात हुई चोरी

चावला कॉलोनी में रिटेलर की दुकान पर देर रात हुई चोरी

शटर के नीचे से दुकान के अंदर घुस कर चोर।

सीसीटीवी में शटर के नीचे से दुकान में घुसता हुआ दिखा चोर।

दुकान के अंदर घुसने के बाद चोर ने गले को तोड़कर गले के अंदर सारे रुपए चुराए।

सीसीटीवी में गले के अंदर से निकले हुए रुपये अपने पहने हुए टीशर्ट के अंदर रखते हुए दिखाई दिया चोर।

बल्लभगढ़ चावला कॉलोनी में सुमित रिटेलर के नाम से है दुकान।

दुकान मालिक ने चोरी की घटना पुलिस को देखकर चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाई।

Exit mobile version