भिवानी ऑटो रिक्शा चालक हत्या मामला: परिजनों ने लगाई प्रशासन से न्याय की गुहार

25 मई को चाकू से गोदकर की एक ऑटो रिक्शा वाले की हत्या कि थी।

भिवानी (अभिषेक ठाकुर): 25 मई को चाकू से गोदकर की एक ऑटो रिक्शा वाले की हत्या कि थी। जिस पर पुलिस कार्रवाई ने किए जाने से गुस्सा आए परिजनों ने आज भिवानी के लघु सचिवालय में पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द गुनहगारों को पकड़ा जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए अन्यथा वह प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेवार स्वयं प्रशासन होगा।

परिजनों ने बताया कि मृतक का तीन माह का बच्चा भी है और मृतक के चाचा ने बताया कि 25 में को इलेक्शन के दिन कोर्ट रोड पल के पास कुछ युवकों ने सोमबीर मृतक की चाकू से हत्या कर दी थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है और उनके परिवार को बार-बार धमकियां भी दी जा रही है जिस पर उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए।

- विज्ञापन -

Latest News