Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भिवानी में युवक के साथ धोखाधड़ी, नौकरी का लालच देकर ठगे लाखों रुपए, बाद में न रुपए मिले नाही लगी नौकरी

हरियाणा की भिवानी में युवक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां युवक से नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए। रुपए लेने के बाद जब नौकरी नही लगी तब युवक को ठगे जान एक एहसास हुआ। जिसके बाद युवक ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कारवाते हुए दुर्गा कॉलोनी निवासी युवक ने बताया कि दिल्ली पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत अजय नामक व्यक्ति से उसकी जान–पहचान हो गई थी। आरोपी इसकी मां के गांव का रहने वाला था। इसलिए जब भी गांव जाता तो अजय से बातचीत हो जाती थी।

बातचीत के दौरान ही अजय ने बताया कि गांव के किसी युवक की उसने कोर्ट में चपरासी के तौर पर नौकरी लगवा दी है। जिसके बदले में उसने 7 लाख रुपए के मांग रखी थी। जिसके बाद अजय ने युवक से पुचंक्य उसे भी अपनी नौकरी लगवानी है।

जिसके बाद आरोपी ने युवक से कोर्ट में नौकरी लगवाने के लिए 2 लाख 24 हजार 500 रुपए ले लिए। युवक ने सारी रकम गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर की थी। आरोपी ने बोला सूची के आने तक इंतजार करो। लेकिन जब सूची आई तो उसमे युवक का नाम नही आया। जिसके बाद आरोपी ने उसे वेटिंग सूची आने तक इंतजार करने को कहा। लेकिन युवक का नाम उसमे भी नहीं आया।

जिसके बाद युवक ने आरोपी से दिए हुए रुपए आदि वापस मांगे। जिस पर आरोपी ने उसे धमकी दी कि ना तो पैसे वापस मिलेंगे नाही नौकरी लगेगी। जिसकी शिकायत युवक ने पुलिस अधीक्षक से की। एसपी के आदेश पर शहर थाना पुलिस ने जांच की। जांच उपरांत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 406,420 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया।

Exit mobile version